सीईएस 2024: हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च
  • 1,500 फुट की ऊंचाई पर उड़ सकेगी
  • 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार होगी
  • एयर टैक्सी में 4 लोग बैठ सकते हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अमेरिका के लॉस वेगास के कंवेन्शनल सेंटर में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में दिग्गज टेक कंपनियों के साथ ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट को शोकेस कर रही हैं। इनमें दक्षिण कोरिया की हुंडई का नाम भी शामिल है, जिसने इस शो में अपनी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस टैक्सी का नया प्रोटोटाइप पेश किया है।

बता दें कि, हुंडई ने वर्ष 2020 में उबर के एयर टैक्सी नेटवर्क के बारे में जिक्र किया था। इस दौरान कंपनी ने eVTOL का प्रोटोटाइप पहली बार दिखाया था। वहीं अब हुंडई ने EVTOL का नया वर्जन पेश किया है।

2028 तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

इस एयर टैक्सी को हुंडई की अमेरिका स्थित एयर टैक्सी यूनिट सुपरनल ने तैयार किया है। कंपनी ने एस-ए2, इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) की प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट को शोकेस करते हुए कहा कि, ये प्रोडक्ट साल 2028 तक प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगा।

कितनी खास होगी ये एयर टैक्सी

खासियत की बात करें तो, हुंडई की एस-ए2 एक वी-टेल विमान है, जो कि 1,500 फुट की ऊंचाई पर 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसमें शानदार बैटरी पैक मिलता है, जिसकी मदद से ये टैक्सी 25 से 40 मील की दूरी तय कर सकती है। इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि, ये एयरक्राफ्ट काफी कम आवाज करता है।

इसमें डिस्ट्रीब्यूट इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन आर्किटेक्चर की सुविधा मिलती है और इसमें आठ ऑल-टिल्टिंग रोटर दिए गए हैं, जो पीयरलेस एफिशिएंसी के साथ उड़ान के वर्टिकल-लिफ्ट और हॉरिजॉन्टल-क्रूज दोनों स्टेज के माध्यम से वाहन को पावर देते हैं।

कंपनी का लक्ष्य

कंपनी के अनुसार, इसका मकसद प्रदूषण को कम करना है। इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के उपयोग से नॉयस और एयर पॉल्यूशन दोनों कम होंगे। इस यूनिट को तैयार करने वाली सुपरनल का कहना है कि वह कॉमर्शियल विमानन सुरक्षा स्तर हासिल करने और अपने वाहनों के किफायती विनिर्माण को सक्षम करने के लिए काम करेगी। ग्रुप के एडवांस्ड एयर मोबिलिटी के प्रमुख और सुपरनल के सीईओ शिन जय-वोन ने कहा, शुरू से ही, सुपरनल सही समय पर सही उत्पाद और सही बाजार बनाने के मिशन पर रहा है।

Created On :   11 Jan 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story