Auto Expo 2025: टाटा मोटर्स ने Avinya X कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो में किया पेश, जानिए इसकी खूबियां
- इस एसयूवी का नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है
- स्टाइल के मामले में अविन्या एक्स काफी अट्रैक्टिव है
- इसमें बड़ी साइज का इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लगातार एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। इनमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हैं, वहीं हाल ही में कंपनी ने अविन्या एक्स (Avinya X) कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में को पेश किया गया है। बता दें कि, इस कार का नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ इनोवेशन होता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
कैसा है डिजाइन?
लुक और स्टाइल के मामले में टाटा अविन्या एक्स काफी अट्रैक्टिव है। देखने में यह बड़ी कूपे एसयूवी जैसी नजर आती है। साइड प्रोफाइल को देखने पर कुछ हद तक रेंज रोवर एसयूवी वाली फीलिंग आती है। वहीं इसका रियर डिजाइन कुछ हद तक टाटा कर्व ईवी से मिलता है। इसमें टी-आकार के एलईडी डीआरएल, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। वहीं टेल लाइट्स में भी एलईडी डीआरएल की तरह टी-आकार का डिजाइन दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स?
टाटा मोटर्स ने अविन्या कॉन्सेप्ट में बड़ी साइज का इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके अगले हिस्से में फुल टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल टोन फिनिश वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इस ईवी को 4 सीटर लेआउट में पेश किया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और मल्टी जोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कितनी मिलेगी रेंज?
टाटा अविन्या X को जेएलआर के EMA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह एसयूवी कम से कम 500 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इसे RWD (रियर वील ड्राइव) और AWD (ऑल वील ड्राइव) विकल्पों में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी अधिक तकनीकि जानकारी नहीं दी है।
Created On :   18 Jan 2025 1:23 PM IST