Auto Expo 2025: ओपीजी मोबिलिटी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ferrato Defy 22, मिलेगी 80 किमी की रेंज
- स्कूटर सात डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी
- ferrato Defy 22 की कीमत 99,999 रुपए है
- इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इंडस्ट्रीज की प्रमुख कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) की नई ब्रैंड आइडेंटिटी ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर फेरेटो डेफी 22 (Ferrato DEFY 22) को लॉन्च किया है। इस स्कूटर में म्यूजिक फीचर दिया गया है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 80 किलो मीटर की रेंज प्रदान करती है।
इस स्कूटर को सात डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें शैम्पेन क्रीम, ब्लैक फायर, कॉस्टल आइवरी, यूनिटी व्हाइट, रिसाइलेंस ब्लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन शामिल हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Ferrato Defy 22 की भारत में कीमत
बात करें कीमत की तो Defy 22 को 99,999 रुपए की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही इस स्कूटर के लिए 499 रुपए में प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।
Ferrato Defy 22 की डिजाइन और फीचर्स
इस स्कूटर में एक हेक्सागोनल एलईडी हेडलैंप दिया गया है। वहीं साइड पैनल पर कंपनी की बैजिंग के साथ एक शार्प, एक्सटेंडेड फ्रंट एप्रन है। इसमें डुअल-लेवल फ्लोरबोर्ड, साइड पैनल पर शार्प लाइन्स और एक सिंगल-पीस ग्रैब रेल के अलावा एक स्लीक टेललैंप दिया गया है। स्कूटर में 12 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सात इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आता है। इसमें म्यूजिक और आईओटी फीचर के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिल जाते हैं।
ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर CBS फीचर के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। स्कूटर में 25-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।
बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 2.2 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी दी गई है, सिंगल चार्ज पर बैटरी 80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें 1200 वाट पावर की मोटर दी गई है, जिससे 2500 वाट की पीक पावर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Created On :   20 Jan 2025 3:33 PM IST