Auto Expo 2025: होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक 1.17 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में हुआ लॉन्च, पहले इन शहरों में होगा उपलब्ध
- टॉप मॉडल की कीमत 1.52 लाख रुपए रखी गई है
- नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक एक्टिवा को पेश किया था
- फरवरी 2025 से बेंगलुरु में शुरू की जाएगी डिलीवरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा भी कर दी है। Activa e के बेस वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए और टॉप मॉडल रोड सिंक डुओ वेरिएंट की कीमत 1.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
आपको बता दें कि, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles & Scooters India) ने नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक एक्टिवा को पेश किया था। स्कूटर की डिलीवरी कब से शुरू होगी और कैसे हैं इस स्कूटर के फीचर्स...आइए जानते हैं...
इन शहरों में पहले होगा उपलब्ध
कंपनी के अनुसार, Honda ACTIVA e और QC1 पहले चरण में देश के 3 प्रमुख शहरों उपलब्ध होगा, जिसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से बेंगलुरु में और अप्रैल 2025 से दिल्ली और मुंबई में शुरू की जाएगी।
कैसे हैं फीचर्स
Honda Activa Electric स्कूटर में 7 इंच स्क्रीन दी गई है, जिसमें ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए होंडा रोड सिंग ड्यूो एप मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Honda QC1 स्कूटर के हेड में LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) नहीं दिए गए हैं। इसमें पांच इंच स्क्रीन मिलती है। इसमें 26 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं। इसका मोटर 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है, जिसे अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं।
वहीं QC1 में कंपनी ने 1.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ एक डेडिकेटेड चार्जर दिया गया है। इसकी बैटरी पावर कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर को पावर देती है, जिसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है।
Created On :   18 Jan 2025 3:10 PM IST