अपकमिंग कार: ऑडी ए6 अवंत ई-ट्रॉन टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारतीय बाजार में जल्द ले सकती है एंट्री

ऑडी ए6 अवंत ई-ट्रॉन टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारतीय बाजार में जल्द ले सकती है एंट्री
  • इस साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च
  • कॉन्सेप्ट मॉडल से 90% तक समान रहेगी
  • कीमत करीब 60 लाख रुपए हो सकती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भारत में जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं ऑडी ए6 अवंत ई-ट्रॉन (Audi A6 Avant E-Tron) की, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि, ऑडी इस साल के मध्य में कार का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च कर सकती है।

सामने आई स्पॉट इमेजेस से पता चलता है अपकमिंग कार का प्रोडक्शन मॉडल 90% से 95% कॉन्सेप्ट मॉडल के समान की आएगा। इलेक्ट्रिक कार में स्टाइलिश डिजाइन और कई सारे नए एडवांश फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं इसकी संभावित डिजाइन के बारे में...

डिजाइन

A6 अवंत ई-ट्रॉन की प्रोफाइल लंबी और नीची है। इलेक्ट्रिक वैगन में एक संलग्न पैनल के रूप में ऑडी का सिग्नेचर 'सिंगलफ्रेम' ग्रिल नजर आएगा। इसके किनारे एंगुलर बैटरी कूलिंग वेंट और स्प्लिट डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं, वहीं इसके नीचे प्राइमरी यूनिट और डीआरएल नजर आते हैं। इसकी डायनामिक साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें डिजिटल दरवाजे देखने को मिलेंगे, इसके पैनल और ट्रिम के साथ नुकीले हॉकी-स्टिक के आकार के D-पिलर नजर आते हैं, जिससे यह कार काफी हद तक हैच जैसी नजर आती है।

इंटीरियर

बात करें इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की तो इसमें शानदार केबिन मिलेगा। कार में 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एक घुमावदार ग्लास स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इसमें एक 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 10.9-इंच की टचस्क्रीन भी मिलेगी।

बैटरी पैक और पावर

ऑडी A6 ई-ट्रॉन फॉक्सवैगन के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनी है। इसमें 100kWh बैटरी पैक मिलता है। इसे एक बार चार्ज करने पर करीब 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह 270kW तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि, पावर की बात करें तो इसका ड्यूल मोटर सिस्टम 469hp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करता है।

कितनी होगी कीमत

Audi A6 Avant E-Tron इलेक्ट्रिक कार को भारत में करीब 60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Created On :   23 Jan 2024 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story