इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ather Rizta का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जुलाई में की जाएगी डिलीवरी, जानिए कीमत और रेंज
- Ather Rizta स्कूटर दो वेरिएंट में आता है
- बेस वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए है
- Rizta Z में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अप्रैल में अपने नए स्कूटर रिज्टा (Rizta) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता द्वारा सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है।Ather Rizta की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। वहीं इसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होने वाली है।
बता दें कि, Ather Rizta दो वेरिएंट में आता है इनमें एस और जेड वेरिएंट शामिल है। Rizta S स्कूटर 3 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगा। जबकि Rizta Z वेरिएंट 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों के बारे में...
Ather Rizta की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट S की कीमत 1,09,999 रुपए है, जबकि Rizta Z में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं। 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है और 3.7 kWh बैटरी पैक वाले टॉप-टियर Rizta Z की कीमत 1,44,999 रुपए है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
बैटरी और रेंज
बेस एस Rizta S में 2.9 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्जिंग में 105 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं दूसरा Rizta Z है, जो 3.7 kWh बैटरी के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार, इस वेरिएंट में 125 किमी की रेंज मिलेगी। स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है।
फीचर्स
इस स्कूटर में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्किड कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड दिए गए हैं। रिज्टा में काफी स्टोरेज स्पेस मिलती है। इसमें 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है और कंपनी एक वैकल्पिक 22-लीटर फ्लेक्सिबल फ्रंक भी प्रदान करती है।
Created On :   12 Jun 2024 12:59 PM IST