आगामी कॉम्पैक्ट सेडान: Honda Amaze 2024 की लॉन्च डेट की हुई पुष्टि, टीजर में सामने आया डिजाइन

Honda Amaze 2024 की लॉन्च डेट की हुई पुष्टि, टीजर में सामने आया डिजाइन
  • कंपनी ने एक नई टीजर इमेज जारी की है
  • नई अमेज के फ्रंट फेसिया को दिखाया गया है
  • बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन और बंपर मिला है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज (Amaze) के लेटेस्ट मॉडल को लाने वाली है। कंपनी ने नई जेनरेशन अमेज की आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा भी कर दी है। जिसके अनुसार, ऑल न्यू होंडा अमेज को 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसको लेकर एक नई टीजर इमेज जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट फेसिया को देखा गया है।

इस आगामी कार की हल्की झलक से पता चलता है कि, यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी हो सकती है। बता दें कि, कंपनी ने साल 2018 में अमेज की सेकंड जेनरेशन को लॉन्च किया था और अब थर्ड जेनरेशन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कितनी खास होने वाली है ये कार? आइए जानते हैं...

टीजर इमेज में क्या खास?

होंडा ने अगली पीढ़ी की अमेज की एक टीजर छवि जारी की है, जिसके अनुसार इसमें बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन और बंपर देखने को मिलेगा। अमेज में पतले हेडलैम्प और बड़े आकार में अधिक एंगुलर लुक के साथ पूरी तरह से नया फेसिया होगा, जो कि पहले के मुकाबले काफी स्टाइलिश लगता है। नई अमेज पहले के मुकाबले बड़ी होगी। माना जा रहा है कि इसका डिजाइन सिटी से मिलता- जुलता होगा। नई सेडान में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल भी होगी, जो विदेश में बिकने वाली होंडा सिविक के नए मॉडल में नजर आती है।

टीजर में बड़े एयर इनलेट और फॉग लैंप के साथ लंबा फ्रंट बंपर भी दिखाया गया है। निर्माता के सिग्नेचर डिजाइन प्रिंसिपल को ध्यान में रखते हुए ग्रिल के नीचे एक और एयर इनटेक होने की संभावना है। हेडलैम्प एलईडी यूनिट लग रहे हैं और इनमें एलईडी डीआरएल होंगे जो एलिवेट से मिलते जुलते हैं। हालांकि, टीजर इमेज में डिजाइन की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

नई जेनरशेन अमेज में नया इंटीरियर और काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें आपको नई डिजायर की तरह 360 कैमरा, सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हें। हालांकि, अब तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इंजन और पावर

अमेज के पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। नई अमेज अपने पिछले मॉडल की तरह 1.2-लीटर चार-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन दोनों ही ऑफर किए जाएंगे।

Created On :   6 Nov 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story