IPL 2025 Teams Retention Live: धोनी, कोहली और रोहित हुए रिटेन, राहुल और श्रेयस को किया रिलीज, देखिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
सामने आईं मुंबई की रिटेंशन लिस्ट
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट-
सूर्यकुमार यादव-16.35 करोड़
जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़,
हार्दिक पांड्या- को 16.35 करोड़
तिलक वर्मा- 8 करोड़
शाम 5.30 बजे जारी होंगी सूचियां
टीमों को शाम 5 बजे तक अपनी सूची आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी थी। लेकिन अब ये सूचियां शाम 5.30 बजे सार्वजनिक की जाएंगी।
हार्दिक के हाथों से गई कप्तानी?
सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक अफवाह काफी फैल रही है। इसके अनुसार पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंदर मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट नाखुश है। इसलिए इस सीजन में उनके हाथों से कप्तानी छीनी जा सकती है। इन अफवाहों के चलते हार्दिक ने इस साल हुए टी-20 विश्व कप और भारत के अन्य मुकाबलों में जानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इन अफवाहों की माने तो, भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव या मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।
रसेल की हो सकती है केकेआर में वापसी
पहले ऐसा बताया गया था कि केकेआर आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर को रीलीज कर सकती है। वैसे अय्यर के बारे में कुछ नया अपडेट अब तक नहीं आया है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रसेल को टीम में रिटेन करने की उम्मीद है।
मुंबई कर सकती हैं अपने सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन
आईपीएल की सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस इस सीजन में, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को कैप्ड खिलाड़ियों के रूप में रिटेन कर सकती हैं। नमन धीर अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें वे अपनी सूची में शामिल कर सकती है।
हैदराबाद ने पैट कमिंस तो गुजरात ने शुभमन को कर सकती है रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को रिटेन कर सकती है। पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स ने सभी जगह अपना दबदबा बनाया था, इस बार वह हमेशा की तरह ही शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया (अनकैप्ड) और शाहरुख खान (अनकैप्ड) को रिटेन कर सकती है।
इवेंट की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाले है। आईपीएल के इस रिटेंशन इवेंट की शुरुआत हो चुकी है।
कई दिनों का इंतजार आज होगा समाप्त
आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। कई दिनों के अटकलें, जानकारियां और लगाए गए अनुमानों के बाद अब असल में मालूम होगा कि आईपीएल की कौन सी फ्रेंचाइजी अपने किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी।