एयरटेल में मात्र 10 रुपये के रिचार्ज में पाऐ कॉल, डेटा, SMS और भी कई बेनिफिट्स!

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान आज भी है जारी एयरटेल में मात्र 10 रुपये के रिचार्ज में पाऐ कॉल, डेटा, SMS और भी कई बेनिफिट्स!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-13 15:33 GMT
एयरटेल में मात्र 10 रुपये के रिचार्ज में पाऐ कॉल, डेटा, SMS और भी कई बेनिफिट्स!
हाईलाइट
  • इस प्लान में आपको टॉक-टाइम भी मिलेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल अपने ग्राहको के लिए कई आकर्षक प्लान लेकर के आती रहती है। इनमें से एक प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज 10 रुपये का है। कंपनी 10 रुपये के रिचार्ज पर अपने ग्राहक को कॉल, डेटा और SMS तीनों सर्विसेज उपलब्ध करा रही है। आइए अब जानते हैं इस दस रुपये के रिचार्ज के फुल डिटेल्स।

आज से लगभग 8-9 साल पहले दस रुपये के टॉप-अप रिचार्ज काफी पॉपुलर हुआ करता था। यह सिर्फ टॉप-अप प्लान नही था। ये मुसीबत के वक्त पर कम पैसे में टेलीकॉम सर्विस कंपनी ग्राहक को उपलब्ध करवाती थी। इमरजेंसी में यह दस रुपये के रिचार्ज प्लान के बदौलत यूजर्स को उनके परिवार और साथियों से जोड़ देता था। समय के साथ-साथ टेलिकॉम इंडस्ड्री में कई बदलाव हुए और अब दस रुपये का टॉ़प-अप लोगों के मन-मस्तिष्क से गायब हो गया है। भले ही ग्राहक इस रिचार्ज प्लान को भूल गए हो लेकिन कंपनियों के पोर्टफोलियो में यह अभी भी शामिल है। एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियो में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान मिलते हैं।

यहां एक नजर प्रीपेड प्लान के तरफ दें तो इस में एयरटेल ट्रूलि अनलिमिटेड, समार्ट रिचार्ज, डेटा, टॉक-टाइम जैसे कई विकल्प मौजुद रहती है। अगर आप एक सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 रुपये का भी ऑफर है। यह 10 रुपये का रिचार्ज कंपनी के टॉक-टाइम प्लान का हिस्सा है, यानी इस प्लान में आपको टॉक-टाइम भी मिलेगा। 

10 रुपये में क्या क्या मिलेगा

10 रुपये के रिचार्ज पर एयरटेल यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा। हालांकि, इसमें कोई वैलिडिटी या फिर दूसरी टेलीकॉम सर्विसेस नहीं मिलती हैं।  ध्यान रहे कि इस टॉक टाइम का यूज करके आप डेटा, कॉलिंग और SMS जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको स्टैंडर्ड चार्ज देना होगा।

टॉक-टाइम में आपको ये भी ऑप्शन्स मिल जाएगें

एयरटेल सिर्फ 10 रुपये ही नहीं बल्कि 20 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये का टॉप-अप प्लान ऑफर करता है। इन रिचार्ज में क्रमशः 14.95 रुपये, 81.75 रुपये, 423.73 रुपये, 847.46 रुपये और 4237.29 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. इनमें आपको फ्री कॉलिंग और डेटा जैसी कोई सुविधा नही मिलती है। 

Tags:    

Similar News