28 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर इंस्टॉल है एंड्रॉएड 11

नई दिल्ली 28 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर इंस्टॉल है एंड्रॉएड 11

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-22 15:00 GMT
28 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर इंस्टॉल है एंड्रॉएड 11

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक 28.3 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर एंड्रॉएड 11 इंस्टॉल है। 9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का एंड्रॅाएड 11 अब तक सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एंड्रॉएड वर्जन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के डिवाइसेज की लोकप्रियता को देखकर एंड्रॉएड का व्यापक इस्तेमाल कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कंपनी किफायती डिवाइसेज को भी अपडेट रखती है। इस साल के आंकड़ों के मुताबिक एंड्रॉएड 10 पर चलने वाले डिवाइस की संख्या घटकर 23.9 प्रतिशत रह गई है जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 26.5 प्रतिशत रहा था। इसमें एंड्रॉएड 12 के इस्तेमाल का प्रतिशत नहीं बताया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News