368 असली पेड़ों के बराबर शुद्ध हवा देता है ये एक रोबोटिक पेड़, जानें इसके बारे में

368 असली पेड़ों के बराबर शुद्ध हवा देता है ये एक रोबोटिक पेड़, जानें इसके बारे में

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-21 12:09 GMT
368 असली पेड़ों के बराबर शुद्ध हवा देता है ये एक रोबोटिक पेड़, जानें इसके बारे में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्राइवेट कंपनियां सहित आमजन प्रयासरत हैं। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ाने पर जोर दे रही है। वहीं कई कंपनियों एयर प्यूरीफायर लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि वायु प्रदूषण से लड़ने में पेड़-पौधे सबसे अधिक असरदार साबित होते हैं। परंतु बढ़ती जन संख्या के चलते हर साल पेड़ों की संख्या लगतार से कम हो रही है। ऐसे में प्रदूषण पर रोक लगाना मुश्किल होता चला जा रहा है। 

वायु प्रदूषण की इस समस्या को दूर करने के इस क्रम में मैक्सिकों के इंजीनियरों ने एक रोबोटिक पेड़ तैयार किया है। यह पेड़ हर रोज 2,890 लोगों के लिए शुद्ध हवा तैयार कर सकता है। इस पेड़ को बायोअर्बन नाम दिया गया है। इंजीनियरों के अनुसार इस पेड़ को तैयार करने में करीब 35 लाख रुपए का खर्च आया है। 


 

Tags:    

Similar News