Bhandara Tumsar News: भंडारा के पास चुनाव की पूर्व संध्या पर कार से 2.27 लाख रुपए कैश बरामद

भंडारा के पास चुनाव की पूर्व संध्या पर कार से 2.27 लाख रुपए कैश बरामद
  • उड़नदस्ते ने सिहोरा के पास मांगली में की कार्रवाई
  • कैश किस राजनीतिक दल की है पता नहीं चला
  • कार की जांच करने के दौरान मिली नकद

Bhandara Tumsar News विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सिहोरा के समीप मांगली गांव में जांच के दौरान उड़न दस्ते ने एक कार से कुल दो लाख 27 हजार रुपयों की कैश जब्त की है। फिलहाल यह कैश किस राजनीतिक दल की है या किसी चुनावी उम्मीदवार की है, यह पता नहीं चल पाया है। नकद राशि बरामद कर उड़नदस्ते के दल ने सिहोरा पुलिस थाने को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उड़नदस्ता दल जगह-जगह गश्त लगा रहा था। शाम के समय सिहोरा के पास मांगली गांव में एक कार की जांच करने के दौरान कार में दो लाख 27 हजार रुपए नकद मिली। इस मामले में उड़न दस्ते ने कैश जब्त कर इसकी सूचना सिहोरा पुलिस थाने में दी है। इस मामले में सिहोरा पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू की है।

प्रचार थमते ही हटाए गए 15 हजार 249 बैनर, पोस्टर और झंडे : भंडारा में 18 नवंबर की शाम 6 बजे विधानसभा चुनाव का प्रचार थमते ही प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से जगह-जगह लगाए गए बैनरों, पोस्टरों और झंडे निकाले गए। इस दौरान प्रशासन के कर्मियों के साथ-साथ स्वयं कई उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर लगभग 15 हजार 249 बैनर, पोस्टर, झंडे निकाले गए। यह कार्रवाई तीनों विधानसभा क्षेत्र में की गई। जो 19 नवंबर को भी जारी रही। इसमें तुमसर क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा निकाले गए 4 हजार 810, भंडारा में 6 हजार 287 तथा साकोली में 4 हजार 152 बैनर और पोस्टर्स हटाए गए।

सी-विजील एप पर मिली 65 शिकायतें : आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतें हल करने के लिए प्रशासन ने सी-विजील एप उपलब्ध कराया था। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक प्रशासन को सी-विजील एप पर कुल 65 शिकायतें मिली थी। जिसमें से 59 शिकायतें हल की गई। जबकि छह शिकायतों में तथ्य नहीं पाया गया।

Created On :   20 Nov 2024 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story