Amravati News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव , अमरावती में अंतिम समय में भी पोस्टल मतदान की सुविधा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव , अमरावती में अंतिम समय में भी पोस्टल मतदान की सुविधा
पार्टियों के रवाना होने से पहले करवाई वोटिंग

Amrawati News ड्यूटी में नियुक्त सरकारी अधिकारी-कर्मी और सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मियों को पोस्टल मतदान की सुविधा का प्रावधान है। जिले में कुल 12 हजार 472 में से मात्र 10 हजार 536 ड्यूटी कर्मियों ने वोटिंग की थी। शेष 1 हजार 936 अधिकारी-कर्मियों के मतदान कराने अंतिम समय पर अमरावती-बडनेरा के कर्मियों के लिए लोकशाही भवन में तथा शेष 6 विस क्षेत्र वार सुविधा केन्द्रों में वोटिंग की व्यवस्था की गई। पोलिंग पार्टियां मतदान बूथों के लिए रवाना होने से पहले ही पोस्टल मतदान की प्रकिया पूर्ण कराई गई।

जिले में विस चुनाव के पहले ही लिए हजार अधिक पोलिंग अधिकारी-कर्मी और सुरक्षा अधिकारियों और 2 हजार 635 बुजुर्ग-दिव्यांग वोटरों ने मतदान का कर्त्यव्य निभाया है। विगत गुरुवार से शुरू हुआ यह पोस्टल मतदान मंगलवार को पूर्ण सपन्न हो गया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बिच सभी सीलबंद बैलेट वोटिंग बॉक्स विधानसभा वार मतगणना स्थलों पर निर्मित स्ट्रांग रूम में पहुंचाए गए। मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों में हाथ में है।

स्ट्रांग रूम की घेराबंदी कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। तब तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर प्रशासन का पूरा ध्यान फोकस रहेगा।

Created On :   20 Nov 2024 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story