सड़क दुर्घटना: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, मेडिकल के 1 छात्र की मौत, 1 घायल

  • दोनों स्टूडेंट रिंग रोड से लौट रहे थे
  • खाना खाकर कॉलेज कैम्पस लौट रहे थे
  • एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था छात्र

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-14 03:31 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खजरी रोड पर सोमवार रात मेडिकल स्टूडेंट्स की अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि साथी स्टूडेंट को चोट आई है। बताया जाता है कि दोनों स्टूडेंट रिंग रोड से खाना खाकर वापस मेडिकल कॉलेज कैम्पस लौट रहे थे।

जानकारी अनुसार मृतक अमन पिता कमलेश झा (23) जयपुर का रहने वाला था। मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार रात को वह अपने साथी बालाघाट निवासी अमन नंदनवार के साथ रिंग रोड के ढाबे में खाना खाने गया था।

रात 2:30 बजे करीब ढाबे से लौटते वक्त खजरी स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अमन झा की मौत हो गई। जबकि अमन नंदनवार को चोट आई है।

Tags:    

Similar News