कार्रवाई: एक्शन मोड में यातायात टीम... 30 ऑटो जब्त कर ठोका जुर्माना
- यातायात नियम तोड़ने वाले 95 वाहन चालकों पर कार्रवाई
- रेड लाइट जब्त करने 30 ऑटो चालकों के चालान काटे
- चैकपाइंट लगाकर चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-26 04:36 GMT
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी कर यातायात नियमों को तोड़ने वाले लारवाह ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार को सड़क पर बेतरतीब खड़े ऑटो, बिना वर्दी और रेड लाइट जब्त करने 30 ऑटो चालकों के चालान काटे गए। इसके अलावा चौक-चौराहों पर चैकपाइंट लगाकर 95 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि रविवार को 30 ऑटो चालकों से 15 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। इसी के साथ हेलमेट न पहनने वाले 62 दुपहिया सवारों से 18 हजार 600 रुपए समन शुल्क लिया गया।
इस तरह कुल 95 लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे गए है। इनसे कुल 35 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है। ऑटो चालकों को डे्रस पहनने, वाहनों के दस्तावेज, नियमों का पालन करने निर्देश दिए गए है।