Bhopal News: स्कोप ग्लबोल स्किल्स यूनिवर्सिटी में “दिवाली स्किल्स वाली” एग्जीबिशन एवं फेयर का आयोजन 25 अक्टूबर से

दो दिवसीय कार्यक्रम में एग्जीबिशन, आर्मी वेपन शो, ओपन माइक, फैशन शो, आर्मी बैंड एवं लाइव वर्कशॉप्स रहेंगी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-23 14:14 GMT

Bhopal News: भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के साथ आधुनिक स्किल्स को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत मिसरोद स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी कैंपस में दिपावली के उपलक्ष्य में विशेष स्किल आधारित एग्जीबिशन एवं फेयर – ‘दिवाली स्किल्स वाली’ का आयोजन 25 एवं 26अक्टूबर को किया जा रहा है।यह आयोजन स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के ह्यूमेनिटीज एवं लिबरल आर्ट्स विभाग द्वारा किया जा रहा है।

“दिवाली स्किल्स वाली” के बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव सीतेश सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन दिवाली पर स्किल्स को रचनात्मक तरीके से सेलेब्रेट करते हुए कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इसमें विजिटर्स के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों, लाइव डेमो वर्कशॉप्स, फूड जोन एवं एग्जीबिशन खास होगी।

 

स्पेशल फूड जोन

फेयर में स्पेशल फूड जोन “जाएका” का आयोजन होगा जिसमें देशभर के सभी लोकप्रिय व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें छोले भटूरे, चाट, भेल, साउथ इडियन व्यंजन, वड़ा पाव, पाव भाजी, मॉकटेल और मिठाइयों के स्टॉल्स शामिल होंगे।

एग्जीबिशन में आर्ट एंड क्राफ्ट

इसके अलावा एग्जीबिशन्स में विभिन्न आर्टिस्टों के आर्ट एवं क्राफ्ट, ज्वैलरी, होम डेकोर एवं गार्मेंट्स इत्यादि प्रोडक्ट्स को रखा जाएगा। विशेष आकर्षण में आर्मी वेपन शो एक खास पेशकश की गई है।

लाइव वर्कशॉप्स में नेल आर्ट से लेकर साइंस मैजिक

सीखने के लिहाज से यह वर्कशॉप सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खास है क्योंकि इसमें लाइव डेमों वर्कशॉप्स के जरिए जरी जरदोजी, नेल आर्ट, पॉटरी, दिया मेकिंग, मधुबनी आर्ट, वर्चुअल रिएलिटी एवं साइंस मैजिक इत्यादि स्किल्स सीखने का मौका मिलेगा।

फैशन शो और आर्मी बैंड

कार्यक्रम के तहत पहले दिनका मुख्य आकर्षण फैशन शो होगा जिसमें इंडो वेस्टर्न थीम के ड्रेसेज को यंगस्टर्स रैम्प पर पेश करेंगे। वहीं दूसरे दिनआर्मी बैंड की परफॉर्मेंस होगी। इसके अलावा ओपन माइक में अपने टैलेंट को दिखाने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News