तीन मौतें: जहर और फांसी लगाकर तीन लोगों ने दी जान

  • परासिया, कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • परीक्षा में नम्बर कम आने से युवक ने दी जान
  • तीनों प्रकरणों की जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-06 03:26 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना में परासिया के एक शख्स ने बुधवार को जहर का सेवन कर लिया था। परासिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। तीसरी घटना चंदनगांव के पचमढ़ीढाना की है। यहां घर के भीतर एक युवक का शव मिला है। संभावना जताई जा रही है कि युवक ने जहर पीकर आत्महत्या की है। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

परीक्षा में नम्बर कम आने से युवक ने दी जान

कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि पातालेश्वर निवासी १९ वर्षीय प्रिंस पिता सुरेन्द्र पाली ने नीट का एग्जाम दिया था। परीक्षा परिणाम में अंक कम आने से वह मानसिक तनाव में था। संभवत: इसी तनाव के चलते मंगलवार को प्रिंस ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जहर पीकर युवक ने की आत्महत्या

परासिया के बेलगांव निवासी ४४ वर्षीय मनोज पिता लालचंद यदुवंशी ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परासिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मनोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में मिला युवक का शव

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पचमढ़ीढाना निवासी ४० वर्षीय राजेश पिता गजानंद गागरे का शव बुधवार को उसके घर पर मिला है। शव दो दिन पुराना है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पत्नी दस दिनों से मायके में थी। दो दिनों से राजेश फोन नहीं उठा रहा था। इस वजह से पत्नी बुधवार सुबह घर पहुंची तो राजेश मृत अवस्था में मिला। राजेश ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। संभावना जताई जा रही है कि जहर पीकर युवक ने आत्महत्या की है।

Tags:    

Similar News