उत्तर प्रदेश: बंधवा मोहल्ले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के बैठने के लिए नहीं है जगह, मोहल्ले के लोगों को नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ
- आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के बैठने के लिए नहीं है जगह
- लोगों को आंगनबाड़ी के जरिए आने वाली योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ
डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के बंधवा मोहल्ले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका की तैनाती की गई है। लेकिन कार्यकत्री व सहायिका को बैठने के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को आंगनबाड़ी के जरिए आने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आंगनवाड़ी के जरिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इसके साथ ही वहां पर स्कूल चलाएं जाने की व्यवस्था थी गई। शासन से वहां पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन जब कार्यकत्री और सहायिका को खुद के बैठने की व्यवस्था नहीं है तो फिर वह स्कूल का संचालन कहा और कैसे करती होगी। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। सवाल यह भी उठता है कि अभी तक शासन से बच्चों आदि के लिए आने वाले सामाग्री और योजनाओं का लाभ किसको दिया जा रहा है।
ऐसे में समझा जाएं कि विभाग की मिलीभगत से आने वाली सामग्री और योजनाओं का लाभ वहां की कार्यकत्री और सहायिका लेती चली आ रही है। यह जांच का विषय है और अगर जांच हुई तो सच्चाई सामने आ जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के लिए बैठने का जगह न होने के कारण मोहल्ले के लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मोहल्ले के लोग काम पड़ने पर कभी कार्यकत्री तो कभी सहायिका के घरों का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं।