पुलिस जांच जारी: युवती की मौत, जांच में उलझी पुलिस
- कॉल डिटेल और CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
- गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
- मृतका की मौसी के घर से उसका मोबाइल जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। बडक़ुही चौकी क्षेत्र के इकलहरा स्थित बंद ओपन कास्ट माइंस (ओपीएस) में बीते शुक्रवार को एक छात्रा का शव मिला था। शनिवार को मृतका का पीएम कराया गया है। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस तय नहीं कर पाई है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस एक संदेही से पूछताछ में भी कुछ नहीं निकाल पाई है। पुलिस मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
गौरतलब है कि दमुआ के गांव राखीकोल निवासी १८ वर्षीय युवती अपनी मौसी के घर परासिया में रहकर एमकॉम तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मृतका की मौसी के घर उसका मोबाइल भी जब्त किया है। जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पानी से डूबने से युवती की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि अम्बाड़ा, गुढ़ी, इकलेहरा और बडक़ुही के जिस मार्ग से युवती के गुजरने की संभावना है। उस मार्ग की दुकान और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों भी खंगाले जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।