कार्यवाही: अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही के लिए रात में पहुंची एसडीएम के नेतृत्व में टीम, चार एलएण्डटी मशीन व तीन ट्रक हुए जब्त

  • अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही
  • पन्ना जिले की ओर से शुरू हुई कार्यवाही
  • बाद में छतरपुर राजस्व एवं पुलिस की टीम ने पकडे कई ट्रक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ तहसील अंतर्गत निकलने वाली केन नदीं में रेत खदानों के ठेके के निष्पादन की कार्यवाही पूरी नहीं हुई है। अजयगढ तथा चंदला तहसील की सीमा क्षेत्र स्थित केन नदीं के घाटों में दैत्याकार मशीनों का उपयोग कर भारी पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। यदा-कदा प्रशासन की ओर से कार्यवाहियां भी सुनाईं देतीं हैं परंतु अवैध उत्खनन को रोक पाने के मामले में कार्यवाहियां सिर्फ दिखावे तक ही सीमित हो जातीं हैं। प्रदेशभर में अवैध रेत उत्खनन माफियाओं की दबंगई और सामने आई घटनाओं के बाद प्रशासन ही नहीं बल्कि सरकार की भूमिका पर भी सवाल खडे होते हैं। इसी बीच पन्ना जिले में एक बार फिर से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासन की ओर से बडी कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने आई है।

जिला प्रशासन के नेतृत्व में अजयगढ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खनिज विभाग द्वारा पुलिस की मदद से १५-१६ मई की मध्य रात्रि को रेत खदानों में छापामार कार्यवाही शुरू की। जिसके बाद अवैध उत्खननकर्ताओं एवं परिवहन कर रहे चालकों में पूरी रात हडकम्प मचा रहा। जिले की सीमा क्षेत्र से अवैध उत्खनन की रेत से लोड बडी संख्या में ट्रक व हाइवा वाहन चंदला तहसील की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर भाग गए। वहीं प्रशासन द्वारा शुरू की गई कार्यवाही के चलते उत्खननकर्ताओं की ओर से कुछ विवाद की भनक लगने पर एसडीएम द्वारा बडी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से बुला लिया गया।

रात में बीरा तथा सुनहरा रेत खदान में छापामार कार्यवाही करते हुए पन्ना जिला प्रशासन की ओर से जो कार्यवाही हुई है उसमें चार एलएण्डटी मशीनें और तीन ट्रक जिनमें दो हाइवा हैं उन्हें जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई। रातभर में छापामार एवं जांच कार्यवाही के चलते पन्ना जिले की टीम चंदला तहसील क्षेत्रान्तर्गत नदीं के उस पार कार्यवाही के लिए पहुंच गई इसकी जानकारी आने के बाद छतरपुर जिले से राजस्व तथा पुलिस की टीमें भी सुबह तक पहुंच गईं और बताया जा रहा है कि करीब दो से ढाई दर्जन अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे वाहन पकडे गए। छतरपुर जिले की चंदला तहसील की ओर से जो कार्यवाही हुई उसको लेकर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार पकडे गए रेत से भरे वाहनों को हिनौता थाना प्रभारी के सुपुर्द कर थाना हिनौता में रखवाया गया है वहीं अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में जो कार्यवाही हुई उसमें पकडी गई चार एलएण्डटी मशीनों तथा तीन ट्रकों को पुलिस चौकी बीरा में ले जाकर सुपुर्दगी में रखा गया है।

कार्यवाही में एसडीएम कुशल सिंह गौतम के साथ जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल, तहसीलदार अजयगढ, थाना प्रभारी अजयगढ बखत सिंह सहित राजस्व तथा पुलिस के काफी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के बाद फिलहाल रेत से जुडे कारोबारियों एवं अवैध रूप से रेत का परिवहनकर्ताओं में दहशत की स्थिति रही। पूुरी रात के बाद दिनभर भी एसडीएम के निर्देशन में अवैध रेत परिवहनकर्ताओं की धरपकड के लिए राजस्व एवं पुलिस सक्रिय रही।

कुशल सिंह गौतम (एसडीएम अजयगढ, जिला पन्ना) का कहना है कि सुनहरा तथा बीरा रेत खदान में अवैध उत्खनन की जांच पर पहुंचे दल द्वारा चार एलएण्डटी तथा तीन ट्रक जिसमें दो हाइवा शामिल हैं उनको जप्त कर बीरा चौकी में ले जाकर रखवाया गया है। वहीं रात में और उसके बाद सुबह चली कार्यवाही में नदीं के उस पार चंदला सीमा क्षेत्र में भी कार्यवाही हुई है। रात में छतरपुर एवं चंदला से भी टीमें पहुंच गईं थीं जिन्होंने कुछ वाहनों को पकडा है और उन्हें छतरपुर जिले के हिनौता थाना में थाना प्रभारी की सुपुर्दगी में रखवाया गया है। थाना प्रभारी की सुपुर्दगी में पकडे गए कितने वाहन हैं इसकी सूची हमने मांगी है।

Tags:    

Similar News