Navi Mumbai News: कभी पन्ना नहीं पलटने वाले राहुल गांधी संविधान की किताब जेब में लेकर घूमते हैं!

  • जेपी नड्डा ने कहा - एनडीए विकासवाद के नाम पर राजनीति करती है
  • राहुल गांधी पर नड्‌डा ने साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 17:27 GMT

Navi Mumbai News : नवी मुंबई स्थित बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी संविधान को पढ़ा नहीं वह आजकल लोगों को गुमराह करने के लिए संविधान की किताब जेब में लेकर घूमते हैं। सोमवार को नेरुल में आयोजित कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने आगे कहा कि भाजपा का "एक हैं तो सेफ हैं"नारे का राहुल गांधी द्वारा मखौल उड़ाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक हैं तो सेफ हैं का मतलब यह है कि अगर एकता है, तो हम सुरक्षित हैं, लेकिन कांग्रेस इसका दुष्प्रचार कर रही है। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश में या राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी तो कोई भी प्रत्याशी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर वोट नहीं मांगता था वह सिर्फ अपने घोषणापत्र के आधार पर वोट मांगते थे और उनका यह क्रम चलता रहा क्योंकि कांग्रेस सरकार वोट बैंक की ही राजनीति करती आई है, लेकिन मोदी सरकार विकास के नाम पर अपनी रिपोर्ट दिखाकर मतदाताओं से वोट मांगने का काम करती है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रचार सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेलापुर की प्रत्याशी मंदा म्हात्रे अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट कॉर्ड लेकर आपके समक्ष आई हैं। आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद लाडली बहन योजना के तहत अभी सिर्फ 1500 रुपए मिल रहे हैं लेकिन बाद में यह रकम बढ़कर 2100 रुपए कर दी जाएगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के युवाओं के लिए भी महायुति सरकार ने योजनाएं बनाने का कार्य किया है। नड्डा ने कहा कि महाविकास आघाड़ी तोड़फोड़ की राजनीति करती है उनके नेता राहुल गांधी ने आज तक संविधान को पढ़ा नहीं है लेकिन वे सविंधान की किताब अपनी जेब में रखकर घूमते हैं और उसी पर राजनीति करते हैं। डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान में लिखा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता, लेकिन आज कांग्रेस कर्नाटक में निजी ठेकेदारों को निविदा देने के मामले में अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण दे रही है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक नीति के आधार पर दुनिया को प्रधानमंत्री मोदी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है। 10 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 12वें नंबर पर थी, पर पीएम मोदी ने इसे 5वें पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। आप महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाएं और मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। महा- विकास आघाड़ी की मंशा को महाराष्ट्र की जनता भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जब 2019 में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस से गठबंधन करके महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी तब इन लोगों ने कई परियोजनाओं को रोक दिया था, जिसमें बुलेट ट्रेन जैसी परियोजना भी शामिल थी। महाविकास आघाड़ी विकास की बात नहीं करती बल्कि जातिवाद और समाज को बाटने वाली राजनीति करती है। जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि महाराष्ट्र का तीव्र गति से विकास होगा।

राज्य का विकास और प्रगति महायुति सरकार करेगी

नेरुल स्थित रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की प्रचार सभा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र का विकास और प्रगति के लिए महायुति की सरकार लाना जरूरी है। शिंदे ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आएगी और मंदा म्हात्रे अपनी जीत की हैट्रिक भी लगाएंगी। बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि बालासाहेब कहते थे कि नेता घर के भीतर नहीं बल्कि जनता के बीच अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने शासन जनता के द्वार नामक कार्यक्रम चलाया था और उसके माध्यम से 5 लाख लोगों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकारी योजनाएं थी लेकिन सरकारी काम 6 महीने तक रुकने की नीति पर चल रही थी। उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल उन्होंने काम किया और ढाई साल हमने भी काम किया है वे भी जनता के सामने आकर बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है और हम भी बताएंगे कि हमने इस दौरान क्या काम किया है। शिंदे ने कहा कि हमने जो योजनाएं शुरू की उन योजनाओं को विपक्ष ने चुनावी जुमला कहा, शिंदे ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे कर के दिखाते हैं। आयोजित इस प्रचार सभा में बेलापुर विधानसभा सीट की प्रत्याशी मंदा म्हात्रे, शिंदे सेना के जिला प्रमुख किशोर पाटकर, नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष रामचंद्र घरत सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags:    

Similar News