Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी आनंद चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। जिसमें दो गुजराती भाई देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं, इन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च किए, किन्तु वे सफल नहीं हो पाए, क्योंकि सच्चाई के साथ हमेशा ईश्वर रहता है। भाजपा का पतन उनके कर्मों से ही होने वाला है। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में बुधवार रात एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए है।
Satna News: चित्रभारतीय शैली में होगी विदेशी रामलीला प्रसंगों की प्रस्तुतिकूट के राघव प्रयाग घाट में 20 से 26 अक्टूबर तक ७ दिवसीय श्री रामलीला उत्सव का आयोजन शाम साढ़े ६ बजे से किया जाएगा। संस्कृति विभाग के इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
Chhindwara News: सिंगोड़ी चौकी के ग्राम खामीहीरा में गुरुवार को दु:खद हादसे में एक बालक की जान चली गई। नहाते वक्त पैर फिसलने से बालक कुएं में जा गिरा। पानी में डूबने से बालक की जान चली गई। दूसरी घटना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम भैसादंड की है। यहां बीमारी से परेशान एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी।
Panna News: जिले के सकरिया स्थित नवनिर्मित हवाई पट्टी का गुरूवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया। हवाई पट्टी के लोकार्पण से अब पन्ना में भी हवाई सेवा की सुविधा मिल सकेगी। फॉल्कन एविएशन अकादमी द्वारा यहां पायलट प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जाएगा। हवाई पट्टी सकरिया की रूद्रगढ के नाम से अलग पहचान भी स्थापित होगी।
Panna News: सलेहा के पटना तमोली निवासी वरिष्ठ शिक्षक सेतुबन्धु चौरसिया का गत दिवस दु:खद निधन हो गया है। श्री चौरसिया एक समर्पित शिक्षक थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। चौरसिया का जीवन केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहा बल्कि वे गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य भी थे। जहाँ उन्होंने अध्यात्मिक जागरण और मानवता की सेवा को बढावा दिया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका गहरा जुडाव था।
Panna News: मध्यप्रदेश राज्यपत्रित अधिकारी संघ पन्ना के जिला प्रवक्ता डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने बीते दिवस मुख्यालय पन्ना में हमारे मैदानी संवाददाता को बताया कि बीते लंबे समय से प्रस्तावित ग्राम पंचायत मुख्यालय गढोखर में छ: बिस्तरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु मार्च-अप्रैल के वित्तीय बजट में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति आदेश संधारण बावत् प्रभारी मंत्री एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार को एक सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया है।
Panna News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सलेहा में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवक एकत्रित होकर संघ की प्रार्थना की गई। इसके उपरांत विभाग प्रचारक श्रवण जी का राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न विषयों का बौद्धिक हुआ।
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के बिसानी हायर सेकेण्ङरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ ने पन्ना जिले में होने वाली कौशल प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिस पर बीते रोज बिसानी हायर सेकेण्डरी विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी नीरज तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है।
Panna News: पन्ना में अंतराष्ट्रीय शरद पूणिमा महोत्सव जोकि पूरे भारत सहित विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस महोत्सव में शामिल होने देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी श्रृद्धालु सुंदरसाथ शामिल होने आते हैं। इसके साथ ही शहर के भी लोग यहां लगने वाली विभिन्न दुकानों व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते हैं।
Panna News: शहर में वैसे भी खेल मैदान नहीं बचे हैं। जो इक्का-दुक्का हैं भी वह उपेक्षा के शिकार हैं। पहले नजरबाग, तलैया फील्ड, चिटकुआ, टेक्निकल खेल मैदान हुआ करते थे लेकिन अब दो ही मैदान खेल के लिए बचे हैं। एक नजरबाग और दूसरा पालीटेक्निक कॉलेज का खेल मैदान लेकिन इन दोनों खेल मैदानों में रखरखाव का वैसा कार्य नहीं हो रहा है जैसा होना चाहिए और यही कारण है कि यहां पर युवा जो पुलिस, सेना, वन विभाग आदि विभागों में होने वाली भर्ती के लिए तैयारी करते हैं लेकिन झाड-झंकार व गंदगी से पटा हुआ होने के कारण परेशानियों का सामना करना पडता है।
Panna News: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों एवं पन्ना जिला के अतिथि शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रामवीर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भाजपा राज में अतिथि शिक्षकों को वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो रही है।