Panna News- झाड-झंकार और गंदगी से पटा पडा है पालीटेक्निक का खेल मैदान, खिलाडी व मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही परेशानी

Panna News: शहर में वैसे भी खेल मैदान नहीं बचे हैं। जो इक्का-दुक्का हैं भी वह उपेक्षा के शिकार हैं। पहले नजरबाग, तलैया फील्ड, चिटकुआ, टेक्निकल खेल मैदान हुआ करते थे लेकिन अब दो ही मैदान खेल के लिए बचे हैं। एक नजरबाग और दूसरा पालीटेक्निक कॉलेज का खेल मैदान लेकिन इन दोनों खेल मैदानों में रखरखाव का वैसा कार्य नहीं हो रहा है जैसा होना चाहिए और यही कारण है कि यहां पर युवा जो पुलिस, सेना, वन विभाग आदि विभागों में होने वाली भर्ती के लिए तैयारी करते हैं लेकिन झाड-झंकार व गंदगी से पटा हुआ होने के कारण परेशानियों का सामना करना पडता है।

यह भी पढ़े -झाड-झंकार और गंदगी से पटा पडा है पालीटेक्निक का खेल मैदान, खिलाडी व मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही परेशानी

Update: 2024-10-18 10:31 GMT

Linked news