Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 05:12 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-27 06:56 GMT

Seoni News- मेडिकल में युद्ध स्तर पर तैयारियां, परिसर में बन रहा डोम, 29 को होगा लोकार्पण, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे

Seoni News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लोकार्पण की तैयारियां तेजी से जारी हैं। शनिवार को भी कॉलेज प्रशासन व प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा। लोकार्पण समारोह के लिए सभामंच व डोम तैयार किया जा रहा है, वहीं कॉलेज बिल्डिंग के अंदर भी कवायद जारी है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दिकी ने शनिवार को विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -मेडिकल में युद्ध स्तर पर तैयारियां, परिसर में बन रहा डोम, 29 को होगा लोकार्पण, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे, कवायद में जुटे रहे अफसर

2024-10-27 06:55 GMT

Chhindwara News- संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों में दी दबिश, एक्सपायरी खाद्य सामग्री फिकवाई

Chhindwara News: दीपावली त्योहार के पूर्व स्वास्थ्य, राजस्व, नापतौल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शहर समेत जिले की मिठाई दुकान, कारखाने व मॉल पर दबिश दे रही है। शनिवार को मिठाई के कारखानों में टीम ने दबिश दी और यहां से दूषित खाद्य सामग्री फिकवाई।

यह भी पढ़े -संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों में दी दबिश, एक्सपायरी खाद्य सामग्री फिकवाई

2024-10-27 06:54 GMT

Chhindwara News- राजीव गांधी बस स्टैंड में हत्या के छह आरोपियों को उम्र कैद

Chhindwara News: शहर के राजीव गांधी बस स्टैंड पर विवाद के दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में एक युवक की जान चली गई थी। हत्याकांड की सुनवाई कर प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संकर्षण प्रसाद पांडेय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया है। सभी आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड से दंडित किया गया है।

यह भी पढ़े -राजीव गांधी बस स्टैंड में हत्या के छह आरोपियों को उम्र कैद

2024-10-27 06:53 GMT

Chhindwara News- डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच, १० में मिले लार्वा

Chhindwara News: शहर समेत जिले में डेंगू के पेशेंट अभी भी मिल रहे है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे कर मच्छरों के लार्वा नष्टीकरण का कार्य कर रही है। शनिवार को शहर के तीन वार्डों के १२८ घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान महज १० घरों में लार्वा मिले है। जिन्हें टीम ने नष्ट किया है।

यह भी पढ़े -डेंगू सर्वे १२८ घरों में की जांच, १० में मिले लार्वा

2024-10-27 06:53 GMT

Chhindwara News- पेड़ से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौत, जहर से दो लोगों ने गंवाई जान

Chhindwara News: अमरवाड़ा के कोपाखेड़ा और महलोन गांव के बीच शुक्रवार रात बाइक सवार ससुर-दामाद पेड़ से टकराएं। सडक़ हादसे मेें दोनों को गंभीर चोट आई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ससुर-दामाद शुक्रवार को अमरवाड़ा से बाजार कर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े -पेड़ से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौत, जहर से दो लोगों ने गंवाई जान, अमरवाड़ा, कुंडीपुरा और चौरई थाना क्षेत्र की घटनाएं

2024-10-27 05:14 GMT

Seoni News- शराब पकड़ने गई टीम को ढाबा संचालक ने धमकाया

Seoni: बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम बांकी में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को लेकर कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग की टीम को एक ढाबा संचालक ने धमकाते हुए जमकर उत्पात मचाया। पहले तो टीम को कार्रवाई करने से रोका। इतना ही नहीं महिला अधिकारी व आरक्षक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कार्रवाई में बाधा डाली। इस मामले की शिकायत पर बंडोल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े -शराब पकडऩे गई टीम को ढाबा संचालक ने धमकाया

2024-10-27 05:13 GMT

Seoni News- टाइगर से दहशत बढ़ी, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गश्त

Seoni: खवासा क्षेत्र में टाइगर के हमले की बढ़ती घटनाओं को लेकर वन विभाग सिर्फ गश्त और ग्रामीणों को समझाइश देने की कार्रवाई कर रहा है। चिखली गांव में जिस टाइगर ने चरवाहे की जान ली थी वह टाइगर बार-बार गांव के पास आ रहा है। ऐसे में चिखली के अलावा आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। 

यह भी पढ़े -टाइगर से दहशत बढ़ी, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गश्त

Tags:    

Similar News