Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

  • मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
  • यहां देखें लाइव अपेड्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-27 05:12 GMT

मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम बांकी में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को लेकर कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग की टीम को एक ढाबा संचालक ने धमकाते हुए जमकर उत्पात मचाया। पहले तो टीम को कार्रवाई करने से रोका। इतना ही नहीं महिला अधिकारी व आरक्षक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कार्रवाई में बाधा डाली। इस मामले की शिकायत पर बंडोल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खवासा क्षेत्र में टाइगर के हमले की बढ़ती घटनाओं को लेकर वन विभाग सिर्फ गश्त और ग्रामीणों को समझाइश देने की कार्रवाई कर रहा है। चिखली गांव में जिस टाइगर ने चरवाहे की जान ली थी वह टाइगर बार-बार गांव के पास आ रहा है। ऐसे में चिखली के अलावा आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

Live Updates
2024-10-27 11:47 GMT

Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर से जुडे विवादित घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे है जिन घटनाओं को लेकर विद्यालय के प्रशासनिक प्रबंधन पर विद्यालय में अनुशासन की व्यवस्था को बनाने में विफल होने के आरोप लग रहे हैं और इसके चलते अभिभावकों की चितांऐ बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़े -विद्यालय को लेकर सामने आ रहे घटनाक्रमों पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, विद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन

2024-10-27 11:46 GMT

Panna News: इंद्रजीत रघुवंशी विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के न्यायालय पन्ना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अवैध रूप से गांजे के दो अलग-अलग प्रकरणों पर न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया गया है। अवैध रूप से गांजे के पेड़ उगाने के आरोप से संबंधित एनडीपीएस एक्ट की एक प्रकरण में आरोपी रामभुवन मिश्रा को धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के आरोप में ०३ वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं २५ हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश पारित किया गया है। 

यह भी पढ़े -एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग प्रकरणों में सुनाया गया फैसला, आरोपियो को तीन वर्ष व चार वर्ष के कठोर कारावास की हुई सजा

2024-10-27 11:45 GMT

Panna News: शहर के कांच मंदिर टिकुरिया मोहल्ला निवासी २६ वर्षीय युवक आशीष रैकवार पिता स्वर्गीय केदारनाथ रैकवार उर्फ कित्तु का शव टौरया गेट के पास रेल की पटरी में संदिग्ध अवस्था में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २४ अक्टूबर को आशीष रैकवार सागर गया था। 

यह भी पढ़े -रेल की पटरी में मिला शहर के युवक का शव, राजनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

2024-10-27 11:44 GMT

Panna News: प्रकाश पर्व दीपावली को देखते हुए पटाखा मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को सुरक्षा संबधी इंतजाम करने के संबध में शाहनगर थाना प्रभारी श्रीमती अनीता कुडापे द्वारा समस्त पटाखा व्यवसाईयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

यह भी पढ़े -थाना प्रभारी ने ली पटाखा विक्रेताओं की बैठक

2024-10-27 11:43 GMT

Panna News: कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा २६ अक्टूबर को तहसील देवेन्द्रनगर में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान बीकानेर मिष्ठान भण्डार, एव्हीएन अशोक मिष्ठान भण्डार से मिठाई का सैम्पल लिया गया।

यह भी पढ़े -खाद्य विभाग द्वारा होटलों से लिये गये मिठाई के सैम्पल

2024-10-27 09:56 GMT

Panna News: शहर के द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों ने मनभावन स्वयं से रद्दी सामग्री से विभिन्न रंगों से मोती, कुंदरों एवं सितारों सामग्री बनाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। दीपोत्सव के साथ-साथ कैंडल रंगोली की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दीपावली मनाईं। सुहानी पर नृत्य कर खूब आनंदित हुए। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

यह भी पढ़े -द मदर कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव

2024-10-27 09:54 GMT

Panna News: पन्ना में ६८वीं सागर संभागीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्रशाल स्टेडियम नजरबाग में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय एवं संतोष यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना रहे। इस संभागीय कीड़ा प्रतियोगिता में सागर संभाग के सभी ०6 जिलों सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना के 288 खिलाड़ी और 25 टीम भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

2024-10-27 09:52 GMT

Panna News: सड़क र्दुघटनाओं में कमीं लाने यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया जिसमें 02 ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये।

यह भी पढ़े -शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

2024-10-27 09:51 GMT

Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संभाग द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इस वर्ष के निरीक्षण कार्यक्रम में हीरालाल सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग के नेतृत्व में पांच प्राचार्य एवं दो प्रधानाध्यापिकाओं की टीम द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण

2024-10-27 09:50 GMT

Panna News: पन्ना से ४० किलोमीटर दूर स्थित विकासखण्ड पन्ना की ग्राम पंचायत पहाडीखेरा से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम झाली जो कि सतना जिले के विकासखण्ड एवं तहसील मझगवां एवं थाना बरौधा का एक गांव है। भौगोलिक दृष्टि से पन्ना जिले से चारों ओर से घिरा हुआ गांव है।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा से सटे सतना जिले के झाली गांव को पन्ना जिले में शामिल करने की मांग

Tags:    

Similar News