Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 04:58 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-26 09:08 GMT

Jabalpur News: अजब है..पौने दो किलोमीटर की सड़क में बना दिए 18 स्पीड-ब्रेकर

Jabalpur News: जबलपुर अजब है....यहाँ का लोक निर्माण विभाग गजब है...यह बात इसलिए कही जा रही है कि लोक निर्माण विभाग ने रामपुर-छापर रोड 1.8 किलोमीटर पर 18 स्पीड-ब्रेकर बना दिए हैं। संभवत: प्रदेश में यह पहली सड़क है, जिसमें औसतन हर 100 मीटर पर स्पीड-ब्रेकर बने हुए हैं। क्षेत्रीय नागरिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पीड-ब्रेकर की संख्या कम करने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

2024-10-26 09:05 GMT

Jabalpur News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बीमित को नहीं दिया क्लेम

Jabalpur News: बीमा कंपनियाँ आम लोगों को राहत देने का दावा करती हैं। सालों पुरानी पॉलिसी होने के बाद भी बीमित को निराशा ही हाथ आ रही है। बीमारी के दौरान बीमा कंपनियाँ राहत प्रदान नहीं कर रही हैं। ऐसी स्थिति में बीमित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। दिल्ली निवासी संजय कुमार ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 22010094768-2 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं।

2024-10-26 07:56 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 26-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

2024-10-26 07:55 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 26-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

2024-10-26 06:26 GMT

Panna News- श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Panna News: ककरहटी के अथईया मोहल्ला में आनंदीलाल बढौलिया के निज निवास में श्रीमद् भागवत कथा की अविरल भक्तिमय धारा बह रही है। कथा में व्यासपीठ से सत्यम कृष्ण ठाकुर जी धाम वृंदावन ने ए.एल. वढौलिया एवं श्रीमती चंपा सैनी सहित उपस्थित भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म कंस के कारागार में बंद वासुदेव जी की पत्नि देवकी के गर्भ से रात्रि 12 बजे हुआ और जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कथा में हुआ तो उनके जन्म का सजीव चित्रण किया गया।

यह भी पढ़े -श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

2024-10-26 06:25 GMT

Panna News- प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण

Panna News: पन्ना जिले में वर्ष 2024 बैच के पांच प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर द्वारा चार दिवसीय भ्रमण के दौरान शासकीय विभागों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया जा रहा है। अध्ययन भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर द्वारा आज महिला एवं बाल विकास विभाग की संस्थाओं में भ्रमण कर संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली गई। भ्रमण दल में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, सुरेश कुमार द्विवेदी, अनुपम शर्मा एवं अर्चना मिश्रा शामिल हैं। इस क्रम में अधिकारियों द्वारा गुरूवार को वन स्टॉप सेन्टर का भ्रमण कर सेंटर की गतिविधियों की जानकारी ली गई।

यह भी पढ़े -प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण

2024-10-26 06:24 GMT

Panna News- खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी

Panna News: खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज तहसील क्षेत्र अमानगंज एवं शाहनगर में होटलों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थो के सैम्पल की कार्यवाही की गई। तहसील क्षेत्र अमानगंज में कार्यवाही के समय नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया थाना अमानगंज का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा अमानगंज में दुकानों का निरीक्षण का नमूने लेने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी

2024-10-26 06:23 GMT

Panna News- शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन

Panna News: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लुधनी ग्राम के उदित राज सिंह परमार पिता धर्मराज सिंह परमार को एमपी शूंटिंग एकेडमी ने राज्य स्तर के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया है। उदित राज ने बताया कि राज्य स्तर के लिए मैं इंदौर खेलने गया था। इंदौर में हमें प्री-नेशनल के लिए चयनित किया गया। प्री-नेशनल में मेरा द्वितीय स्थान शूटिंग गेम में आया है। अब मुझे नेशनल लेवल के लिए चयनित किया गया है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं नेशनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन करूं।

यह भी पढ़े -शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन

2024-10-26 06:22 GMT

Panna News- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज होगा शुभारंभ

Panna News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर २०२४ तक छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में 68वीं सागर संभागीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज नजरबाग मैदान में 11 बजे होगा। 

यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज होगा शुभारंभ

2024-10-26 05:01 GMT

Chhindwara News- गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत, यहां की लैब में बच्चा एबनार्मल, नागपुर में नार्मल, सीएमएचओ ने गठित की जांच टीम

Chhindwara News: शहर के एक निजी लैब से छह माह की गर्भवती महिला की डबल मार्कर टेस्ट रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को एबनार्मल होने की संभावना जताई गई थी। रिपोर्ट पर संदेह होने पर महिला ने नागपुर के डॉक्टर से जांच कराई। डॉक्टर ने इस जांच रिपोर्ट को गलत बताया है। मानसिक तनाव से जूझ रही गर्भवती महिला ने सीएमएचओ से शिकायत की है।

यह भी पढ़े -गर्भवती की जांच रिपोर्ट में गफलत...यहां की लैब में बच्चा एबनार्मल, नागपुर में नार्मल, सीएमएचओ ने गठित की जांच टीम

Tags:    

Similar News