मध्यप्रदेश: नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देकर बँधाया ढ़ांढ़स
- गोरमी की घटना की जाँच के दिए निर्देश
- मृतक अभिषेक एवं कलावती के परिजनों से भेंट की
- अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिण्ड जिले की नगर परिषद गोरमी में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतक अभिषेक एवं कलावती के परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देकर ढाँढस बँधाया और हरसंभव मदद के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने अधिकारियेां को दुर्घटनाओं की समुचित जाँच के निर्देश दिये। मंत्री शुक्ला ने कहा कि जाँच के बाद भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये आवश्यक बंदोबस्त किये जायें।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने संवेदनाएँ व्यक्त कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्रमांक 03 में दिनांक 07 अगस्त 2024 को गोंडा की दीवाल गिरने से अभिषेक सिंह पुत्र सरदार सिंह जाति जाटव उम्र लगभग 18 वर्ष एवं नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्रमांक 07 में दिनांक 08 अगस्त 2024 को मकान का छज्जा एवं शौचालय गिरने से कलावती पत्नी रामवीर यादव उम्र लगभग 55 वर्ष की मृत्यु की सूचना पर मंत्री श्री शुक्ला परिजनों से मिलकर संवेदनाएँ व्यक्त करने पहुँचे थे।
घटना स्थल का मौका-मुआयना किया
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का मौका-मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मंत्री शुक्ला और उपस्थितजनों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दो मिनिट को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।