Seoni News: पीएम श्री स्कूल धनककड़ी से कंप्यूटर ले उड़े चोर

  • धूमा पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण,
  • आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
  • बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-25 04:09 GMT

Seoni: धूमा थाना अंतर्गत धनककड़ी गांव में संचालित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट चोरी कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि संभवत: पूरी रैकी कर चोरी की गई है।

ये है घटना

धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि स्कूल के कंप्यूटर लैब के दरवाजे का ताला तोडक़र वहां से तीन कंप्यूटर सेट चोरी हो गए। सुबह स्कूल के स्टाफ की नजर पड़ी तो उसने प्राचार्य को जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई। चोरी गए कंप्यूटर की कीमत करीब 70 हजार रुपए है।

पुलिस का कहना है कि स्कूल में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। सरकारी स्कूलों में चोरी की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। कहानी, बरघाट, घंसौर और छपारा क्षेत्र के स्कूलों में कंप्यूटर सेट चोरी हो चुके हैं। कई स्कूलों में तो अभी भी सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हैं।

Tags:    

Similar News