आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता संपन्न!

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता संपन्न!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-26 10:07 GMT
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता संपन्न!

डिजिटल डेस्क | सतना प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में विश्वविद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता ‘दांडी मार्च का आजादी में योगदान’ विषय पर आयोजित की गई। जिसमें रीवा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय (रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर उमरिया जिला) के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों ने लिया। इस प्रतियोगिता में कल 20 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक एवं सहसंयोजक विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल पाण्डेय एवं श्रीकांत मिश्रा रहे।

प्रतियोगिता के दौरान अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डा। पंकज श्रीवास्तव, संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय, जिला नोडल अधिकारी डॉ. क्रांति मिश्रा, कैरियर प्रभारी डॉ. केएल जायसवाल ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी 31 मार्च 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय ‘दांडी मार्च की तत्कालीन परिस्थिति प्रासंगिकता एवं वर्तमान में उपादेयता’ है तथा आयोजन स्थल भोज विश्वविद्यालय है, में सहभागिता करेंगे।

Tags:    

Similar News