Satna News: ध्वनि प्रदूषण के साथ ट्रैफिक बाधित करने पर 3 डीजे सेट जब्त

  • संचालकों के खिलाफ दर्ज किए गए अपराध
  • थाने में वाहन सहित खड़े कराए गए डीजे, जनरेटर और एलईडी लाइट की कुल कीमत 9 लाख 90 हजार रुपए निकाली गई है।
  • बीएनएस की धारा 285 और कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्रवाई की गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 11:03 GMT

Satna News: सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के विपरीत तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण और यातायात बाधित करने पर कोलगवां पुलिस ने तीन डीजे सिस्टम जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किए हैं। थाने में वाहन सहित खड़े कराए गए डीजे, जनरेटर और एलईडी लाइट की कुल कीमत 9 लाख 90 हजार रुपए निकाली गई है।

केस-1

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान शिकायत मिलने पर बीटीआई मैदान के पास सिंधी कैम्प में दबिश देकर पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 1871 में लोड डीजे सेट जब्त कर जंगबहादुर चौधरी पुत्र कमलेश प्रसाद, निवासी सोहावल के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 और कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्रवाई की गई।

केस-2

दूसरी कार्रवाई मैहर बाईपास में संगम बेला के पास की गई, जहां वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 5390 पर लगे डीजे, जनरेटर और एलईडी लाइट के चलते यातायात तो बाधित हो ही रहा था, तेज आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा था। ऐसे में वाहन सहित डीजे सेट जब्त कर आरोपी शांतिलाल पुत्र गया प्रसाद गुप्ता 40 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला के खिलाफ कायमी की गई।

केस-3

एक अन्य कार्रवाई लक्ष्मी पैलेस के सामने डिलौरा बाईपास में की गई, जहां पिकअप क्रमांक एमपी 17 एल 0651 को डीजे, जनरेटर और एलईडी लाइट समेत जब्त कर थाने में खड़ा कराने के बाद आरोपी मोनू उर्फ बीकेन्द्र कुमार पुत्र स्व. जीवनलाल चौधरी 24 वर्ष, निवासी महादेवा थाना कोतवाली के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Tags:    

Similar News