Satna News: 3 लाख के पड़ा से लोड ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
- पशु क्रूरता और एमवी एक्ट में वाहन मालिक और पशु व्यापारी भी आरोपी
- पुलिस ने 15 लाख कीमत का ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा किया
- मवेशियों को नजदीकी गौशाला के सुपुर्द कर दिया है।
Satna News: रामनगर पुलिस ने ट्रक में क्रूरता पूर्वक लोड कर मवेशियों को यूपी ले जाने पर ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, जिसमें वाहन मालिक और पशु व्यापारी को भी नामजद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मर्यादपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने मंगलवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर बाणसागर डैम रोड पर दबिश देकर संदिग्ध हालत में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3047 की तलाशी ली, जिसमें 3 लाख कीमत के 10 पड़ा लोड मिले, जिनमें से एक का पैर टूटा हुआ था।
कोतमा से फतेहपुर जा रहा था वाहन
इस दौरान वाहन में ड्राइवर शिवम पुत्र शशिकांत चतुर्वेदी 22 वर्ष, निवासी सेमरा, थाना जयसिंहनगर, जिला शहडोल मौजूद था, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त ट्रक पंकज सिंह निवासी कटरा, थाना गढ़, जिला रीवा का है, जिसमें वसीम अहमद, निवासी न्यूराजनगर, जिला अनूपपुर ने कोतमा से फतेहपुर (यूपी) के लिए पड़ा लोडकर रवाना कराए थे।
सफर के बीच रामनगर में मवेशियों को चारा और पानी देने के लिए उसने ट्रक रोका, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के पश्चात ड्राइवर सहित वाहन और पशु मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और मोटरयान अधिनियम की धाराओं में कायमी की गई है।
पुलिस ने 15 लाख कीमत का ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कराते हुए मवेशियों को नजदीकी गौशाला के सुपुर्द कर दिया है।