Satna News: पुलिस कान्स्टेबल से मारपीट के 2 आरोपी गए जेल

  • हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने पर किया सरेंडर
  • विवाद का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया में डाल दिया
  • दोनों आरोपियों को मजबूरन आत्मसमर्पण करना पड़ा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 12:34 GMT

Satna News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में पुलिसकर्मी से गाली-गलौज और मारपीट के मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नामंजूर होने के बाद डेढ़ माह से फरार चल रहे दो आरोपियों ने मंगलवार को मैहर थाने में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर उपजेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर की रात को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान वार्ड क्रमांक-12 से महिला पार्षद अर्चना चौरसिया के पति अरुण चौरसिया अपने मित्र हीरा चौरसिया, मुन्नू पुत्र शंकर चौरसिया 33 वर्ष और सागर पुत्र भोला चौरसिया 25 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती के साथ नाचने लगे, जिससे जुलूस थम गया और जाम की स्थिति बनने लगी, तब ड्यूटी में तैनात आरक्षक गुड्डू यादव ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी भडक़ गए और गाली-गलौज कर सिपाही को तमाचा जड़ दिया।

वायरल हुआ था वीडियो

इस विवाद का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया में डाल दिया, जिसके वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और अपराध दर्ज कर पार्षद पति समेत एक अन्य आरोपी हीरा चौरसिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

मगर मुन्नू और सागर फरार हो गए। दोनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई, मगर कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली। ऐसे में दोनों आरोपियों को मजबूरन आत्मसमर्पण करना पड़ा।

Tags:    

Similar News