Satna news: डिवाइडर से टकराकर खाईं में पलटी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
- हाइवे पर भीषण हादसा
- पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर कटनी से पन्ना जा रहे थे मृतक
- कार का कांच तोडक़र निकालने पड़े शव
Satna। सतना में मैहर थाना अंतर्गत घुसडू नदी के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद खाईं में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, सभी कटनी से लौटकर पन्ना जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी-बैस निवासी सुखनिधान सिंह पुत्र रामपाल सिंह 51 वर्ष, चचेरे भाई शैलेन्द्र उर्फ दामोदर पुत्र शंकर प्रताप सिंह 50 वर्ष, अरविन्द सिंह उर्फ राजू भइया पुत्र ओमनारायण सिंह 42 वर्ष और भतीजे शिवराज उर्फ पप्पू पुत्र लालबहादुर सिंह 50 वर्ष के साथ एक अन्य चचेरे भाई की शादी के लिए सोमवार को कार क्रमांक एमपी 35 सीए 5631 से कटनी गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात सभी लोग रात में ही गांव के लिए निकल पड़े, मगर लगभग 3 बजे मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुसडू नदी के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सिर व सीने पर गंभीर चोट आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार का कांच तोडक़र निकालने पड़े शव
भीषण हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मंगलवार तडक़े घटनास्थल पर पहुंची तो कार सवार दम तोड़ चुके थे। उनके शव अंदर ही फंसे हुए थे, ऐसे में काफी जद्दोजहद के बाद चकनाचूर हो चुके कांच हटाकर चारों लाशें बाहर निकाकर मरचुरी भेजी गईं तो परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। घरवालों के आते ही चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इस हादसे ने परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम की खुशी को मातम में बदल दिया।
अलग-अलग पेशे में थे मृतक
परिजनों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सुखनिधान सिंह पड़ोस के ही दुबहिया गांव की शासकीय माध्यमिक शाला में हेडमास्टर के तौर पर कार्यरत थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक टीचर और दूसरा इंजीनियर है, जबकि शैलेन्द्र सिंह और अरविन्द सिंह गांव में खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। वहीं शिवराज सिंह आर्मी से रिटायर होने के बाद गांव में रहकर कृषि कार्य करने लगे थे। पीएम के बाद अलग-अलग वाहनों से मृतकों के शव सिमरी-बैस गांव के लिए रवाना किए गए। उधर पुलिस ने मर्ग के पश्चात अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।