शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में उपखंड स्तरीय बैठकें आज!
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में उपखंड स्तरीय बैठकें आज!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 09:16 GMT
डिजिटल डेस्क | सतना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशानुसार जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपखंड स्तरीय बैठकें ली जायेंगी।
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया वैक्सीनेशन महाअभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 14 सितम्बर को उपखंड रामपुर बघेलान में प्रात: 11 बजे, अमरपाटन में दोपहर 12:30 बजे, रामनगर में दोपहर 2 बजे, मैहर में अपरान्ह 3:30 बजे एवं उपखंड उचेहरा में शाम 4:30 बजे बैठकें आयोजित की गईं हैं।
बैठक में उपखंडों की आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समस्त अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है।