आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा करें!
आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा करें! आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा करें!
डिजिटल डेस्क | सतना प्राकृतिक आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्यप्रदेश ने ऐसी स्थिति में बचाव के सुझाव तथा भारी वर्षा होने की स्थिति में आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जानकारी Mp MyGov के साथ साझा करने का आग्रह किया है। जिससे प्रदेश में आकाशीय बिजली और बाढ़ सुरक्षा से बचने के उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके। प्राकृतिक आपदा जैसे-आकाशीय बिजली और बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है।
लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जब भी आप घर के अंदर हो तो बिजली से चलने वाले उपकरणों को बंद कर दे। बिजली की सुचालक वस्तुओं से दूर रहे। पास के किसी मकान में आश्रय ले। सफर के दौरान अपने वाहन में रहे और दो पहिया वाहन की सवारी से बचे। बिजली या टेलीफोन के खम्बों से दूरी बना के रखे। नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें। पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें एवं अनावश्यक आवागमन से बचें। ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र बहाव हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं। ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं। ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें। इन दोनों ही स्थिति में घबराएं नहीं, आपातकालीन टोलफ्री न. डायल 100 अथवा 1079 पर सूचना दें।