कुंभ 2019 : श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज

कुंभ 2019 : श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-06 13:38 GMT
कुंभ 2019 : श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। करीब 50 दिनों तक चलने वाले धार्मिक मेले में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं को संभालने में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। यहां तक की देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 51 वे संस्करण में दावा किया है कि यह कुंभ जितना दिव्य होगा उतना भव्य भी होगा। पीएम मोदी के अनुसार इस बार मेले में 150 से भी ज्यादा देशों के लोग शिरकत करेंगे। भारतीय पुराणों में यह मान्यता है कि कुंभ के दौरान पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सारे तकलीफो और पापों से निजात मिलती है। कुंभ मेले को यूनेस्को ने इनटैजिबल कल्चरल हेरिटेज ऑफ ह्यूमैनिटी का दर्जा दिया है।
 

 

Tags:    

Similar News