प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन में ली कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक!

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन में ली कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-31 08:39 GMT

डिजिटल डेस्क | सतना प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड नियंत्रण मामलों के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को जनपद सभागार अमरपाटन में विकासखंड स्तरीय कोरोना आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक कर कोरोना संक्रमण की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कोरोना कर्फ्यू में क्या-क्या छूटें देना है तथा अनलॉक की प्रक्रिया क्या होगी, इसकी प्रक्रिया के संबंध में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होने कहा कि अब प्रदेश में धीर-धीरे अनलॉक की प्रकिया आरंभ होगी। परंतु हमें लगातार सावधानी बरतनी है। वायरस अभी हमारे बीच है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमें पुनः संकट में ला सकती है।

अतः हमें लगातार कोरोना अनुकूल व्यवहार बनाये रखना है। बैठक में आगामी 1 जून से लॉकडाउन खोलने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। कोविड-19 गाइडलाईन के अनुसार प्रोटोकाल का पालन करते हुये किस प्रतिष्ठान को इस दौरान खुलना है और कौन प्रतिष्ठान बंद रहेगा इस पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी, जनपद सीईओ सीएल पनिका, थाना प्रभारी राम हर्ष सोनकर, सीएमओ प्रभु शंकर खरे, विकासखंड महिला बाल विकास अधिकारी नागेंद्र तिवारी एवं प्रतिनिधि दिनेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News