घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्निंग लायसेंस!

लर्निंग लायसेंस! घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्निंग लायसेंस!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-19 09:14 GMT
घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्निंग लायसेंस!

डिजिटल डेस्क | सतना कोविड संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे आवेदकों को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी।

जिन लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए हैं, उनके लाइसेंस वर्तमान प्रक्रिया के तहत बनते रहेंगे।

ऐसे कर सकते हैं लायसेंस के लिए आवेदन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले http://sarthi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

इसके बाद स्क्रीन पर लाइसेंस एप्लीकेशन एंड अपॉइंटमेंट सिस्टम का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसमें आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा।

सॉफ्टवेयर आधार से फोटो सहित सभी जानकारी कलेक्ट कर लेगा। लर्निग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा। आवेदक ऑनलाइन ही लर्निग लायसेंस का प्रिंट निकलवा सकेंगे।

Tags:    

Similar News