ब्राइडल मेकअप होता है सबसे जरूरी, इन टिप्स से बनाएं इसे खास
लाइफस्टाइल ब्राइडल मेकअप होता है सबसे जरूरी, इन टिप्स से बनाएं इसे खास
डिजिटल डेस्क,भोपाल। आपनी शादी के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए डिजाइनर लहंगा, ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ मेकअप का भी खास ध्यान रखना चाहिए। जब भी कोई लड़की अपनी शादी के लिए तैयार होती है, तो उसका पूरा लुक अच्छे मेकअप पर निर्भर करता है। ब्राइडल मेकअप के लिए छोटे बड़े पार्लर मौजूद हैं। आप को ब्राइडल मेकअप पैकेज और ऑफर देते हैं। पर कई बार ब्राइडल मेकअप की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से दुल्हन की सुंदरता बिगड़ जाती है। उस समय आप चाह कर भी अपने मेकअप, स्टाइल और लुक में कोई बदलाव नहीं कर पाते और आपके खास दिन पर आप का मेकअप खराब हो जाता है। इसलिए मेकअप में होने वाली गलतियों से बचना चाहती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं दुल्हन का मेकअप करते समय वो कौन सी गलतियां जिनसे बचकर आप अपना लुक बना सकती हैं एकदम परफेक्ट ।
दुल्हन के लिए गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना मेकअप को खराब कर सकता है। दुल्हन के मेकअप के लिए सभी कुछ सही शेड का होना चाहिए। दुल्हन के होठों पर लिप ग्लॉस लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ये बहुत देर तक नहीं टिकता। ब्राइडल मेकअप में ट्रेडिशनल फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
दुल्हन को वॉटरप्रूफ मेकअप कराना चाहिए। मेकअप में सबसे जरूरी होता है वॉटर प्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना। दुल्हन को शादी के मेकअप में सामान्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स को नहीं रखना चाहिए । शादी में कैमरा की लाइट्स, भीड़ के बीच और जयमाला से लकर विदाई तक दुल्हन का मेकअप न बिगड़े इसलिए दुल्हन को वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तमाल करना चाहिए।
ब्राइडल मेकअप कराते समय कभी भी एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए । अलग दिखने की चाह में आपका लुक बिगड़ सकता है। ब्यूटी ट्रेंड्स फॉलो करने के लिए अपनी शादी का दिन बिल्कुल न चुनें।
दुल्हन को अपनी शादी से पहले मेकअप ट्रायल जरुर लेना चाहिए। इसमें लड़की को ठीक उसी तरह तैयार किया जाता है, जैसा कि वो अपनी शादी के दिन होने वाली हैं। अगर आप को लुक पसंद न आए तो आपके पास दूसरा विकल्प चुनने का समय रहेगा।