डाटा के सटीक विश्लेषण से दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी मदद - एडीजी श्री सागर!
डाटा के सटीक विश्लेषण से दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी मदद - एडीजी श्री सागर!
डिजिटल डेस्क | सतना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) श्री डी.सी. सागर ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये भारत सरकार के राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाये गये आईआरएडी एप में दर्ज डाटा के सटीक विश्लेषण से दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। डाटा के सटीक विश्लेषण के लिये पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
एडीजी श्री सागर ने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में आईआरएडी एप में डाटा प्रविष्टि संबंधी परियोजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का डाटा एप में दर्ज किया जा रहा है। श्री सागर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार डाटा विश्लेषण के लिये डाटा ड्रिवन तकनीक से सड़क दुर्घटनाओं और इसके परिणाम-स्वरूप होने वाली मृत्यु दर को कम करने के प्रयास आरंभ कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि वेबिनार से जबलपुर, चम्बल, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों की समीक्षा की गई।