प्रदेश में 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत:- वन मंत्री डॉ. शाह तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ई-पेमेन्ट से 415 करोड़ रूपये का भुगतान!

प्रदेश में 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत:- वन मंत्री डॉ. शाह तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ई-पेमेन्ट से 415 करोड़ रूपये का भुगतान!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 07:32 GMT

डिजिटल डेस्क | सतना वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत किया गया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 415 करोड़ रूपये पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किया गया। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि राज्य लघु वनोपज संघ ने कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों में कोरोना गाइड लाइन का पालन कर निर्धारित लक्ष्य 16 करोड़ 30 लाख के विरूद्ध 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा का संग्रहण कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है।

उन्होंने बताया कि अग्रिम निर्वतन में 872 लाटों की 15 लाख 76 हजार मानक बोरा 812 करोड़ 59 लाख रूपये के विक्रय मूल्य पर निर्वतन किये जाने के बाद शेष 65 लाटों में विभागीय संग्रहण कराया गया है।

40 लाख संग्राहकों ने कराया संग्रहण राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री पुष्कर सिंह ने बताया है कि राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेश में 40 लाख संग्राहकों के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्रहीत कराया जाता हैं। इन तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कराया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक 1 लाख 61 हजार मानक बोरे जिला यूनियन सिंगरौली में संग्रहण हुआ हैं। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहीत किए गए अच्छी गुणवत्ता की बीड़ी बनाने योग्य तेन्दूपत्ते का ढाई हजार रूपये प्रति मानक बोरे की दर से भुगतान किया जाता है।

Tags:    

Similar News