कार्यवाही: हाइवे पर अवैध वसूली के मामले में नादन-देहात टीआई निलंबित, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

  • मंगलवार को संक्षिप्त दौरे पर मैहर पहुंचे आईजी
  • एसपी सुधीर अग्रवाल से इस संबंध में जानकारी ली
  • वसूली में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 04:46 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर के देहात थाना के सामने हाइवे पर रेडियम लगाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत संज्ञान में आने पर आईजी रीवा जोन डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने प्रारंभिक जांच के पश्चात नादन-देहात टीआई अभिषेक सिंह परिहार को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को संक्षिप्त दौरे पर मैहर पहुंचे आईजी ने एसपी सुधीर अग्रवाल से इस संबंध में जानकारी लेने के पश्चात यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं वसूली में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पूरे मामले की जांच डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय को सौंपी गई है, जिन्होंने एक दिन पहले ही मैहर एसपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया था।

मैहर के बाद सिंगरौली में भी सामने आया आदेश

मैहर एसपी के द्वारा 2 जुलाई को प्राइवेट लोगों को रेडियम टेप लाइन और वाहनों की हेड लाइट ब्लैक करने की अनुमति दिए जाने के आदेश की तरह सिंगरौली एसपी ने भी 11 जुलाई को ऐसा ही एक पत्र जारी किया था। विवाद बढ़ने पर जिस तरह मैहर एसपी ने अपना ही आदेश निरस्त कर दिया, ठीक उसी तरह सिंगरौली में भी एसपी के हवाले से एएसपी ने आदेश वापस ले लिया है। सिंगरौली के मामले की जांच डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय को दी गई है।

इनका कहना है

मैहर और सिंगरौली एसपी के द्वारा जो विवादित आदेश दिए गए थे, उन्हें निरस्त कर डीआईजी रीवा को जांच सौंपी गई है। मैहर के मामले में प्रथम दृष्टया नादन-देहात थाना प्रभारी को निलंबित कर वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी की जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, आईजी रीवा

Tags:    

Similar News