हादसे में मौत: झारखंड में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, गाड़ी चला रहे प्रोफेसर की हालत गंभीर

  • झारखंड के दुमका में सड़क हादसा
  • मां-बेटी की मौत
  • प्रोफेसर पति की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-28 03:30 GMT

डिजिटल डेस्क, दुमका। झारखंड के दुमका से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई वहीं गाड़ी चला रहे पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई है वहीं प्रोफेसर पदि की हालत फिलहाल गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, परिवार दुमका से पश्चिम बंगाल वापस लौट रहा था इसी बीच कार का एक्सिडेंट हो गया। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बोलपुर लौट रहा था परिवार

दुमका के रानीश्वर इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने तीनों को सदर अस्पताल में ट्रांसफर कराया जहां डॉक्टरों ने गाड़ी चला रहे प्रोफेसर शांतनु जेना की पत्नी पुष्पलता जेना (50) और बेटी सुकृति जेना (25) को मृत घोषित कर दिया। प्रोफेसर शांतनु जेना सूरी अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर की हालत काफी गंभीर है।

बीते दिनों दुमका में एक और काफी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। एक तेज रफ्तार कार ने दो बहनों को कुचल दिया था जिसमें एक बहन की मौत हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया था। लोगों ने ड्राइवर की वहीं जोरदार पिटाई कर डाली थी।

Tags:    

Similar News