भीषण आग: महाराष्ट्र के आजाद नगर इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 1 का मौत 5 लोग घायल 2 दमकलकर्मी भी शामिल
- सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
- आग पर दमकल विभाग ने पाया काबू
- अभी भी चारों तरफ धुआं ही धुआं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के आजाद नगर इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। और आग बुझाने में जुटी। काफी मशक्कत के बाद आजाद नगर इलाके की झुग्गियों में लगी आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया है। फिर भी आग इतनी भयानक अभी भी चारों तरफ धुआं ही धुआं उठ रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आग में एक व्यक्ति को मौत हो गई जबकि 2 फायर ब्रिगेडकर्मियों के साथ 2 से 3 अन्य लोग भी घायल हो गए है। उन्होंने यह भी बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।
आजादपुर में आग लगने की घटना पर डीसीपी प्रकाश गायकवाड ने बताया, "एक व्यक्ति को मौत की सूचना मिली है। फायर ब्रिगेड के 2 लोगों घायल हैं, 2-3 अन्य लोग भी घायल हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।
आजाद नगर इलाके में एक गोदाम में आग लगी, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।