मध्य प्रदेश: बिलहरा में हुये निकाय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली भारी मतों से जीत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने दी शुभकामनायें
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 के नगरीय निकाय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय प्राप्त हुई है जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा के विजय प्रत्याशी कमलेश सौंर को शुभकामनायें देते हुये बिलहरा की जनता का आभार व्यक्त किया है।
उप चुनाव में कमलेश सौंर वार्ड क्र.1 से भाजपा के प्रत्याशी थे विपक्ष में हरनाम सौंर उर्फ हन्नू सौंर कांग्रेस से प्रत्याशी थे जिन्हें मात्र 262 वोटें मिलीं वहीं दूसरी ओर भाजपा की रीतिनीति और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता ने भाजपा के प्रत्याशी कमलेश सौंर का साथ दिया जिन्हें 449 मत प्राप्त हुये अपने प्रतिद्वंधी से 187 मतों से विजयी रहे। यह विजय भाजपा की है जिसने जनकल्याणकारी योजनाओं में हर व्यक्ति को शामिल किया।
यह उपचुनाव के परिणाम बताते हैं कि जनता भाजपा के साथ है। विजय भाजपा के प्रत्याशी कमलेश सौंर के लिये क्षेत्रवासियों ने एवं उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनायें दीं।