मध्यप्रदेश: भैरव टेक घाट में दो वाहनों के फंसने से लगा लंबा जाम
- पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित भैरव टेक घाट और मडला की घाटी की घटना
- इकहरा सकरा सडक़ मार्ग आए दिन होती है समस्या
- करीब दो से ढाई घंटे तक लगा रहा जाम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व से गुजरकर जाने वाले पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित भैरव टेक घाट और मडला की घाटी में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। हाईवे स्थित टाइगर रिजर्व के स्थित घाटी मार्ग इकहरा सकरा सडक़ मार्ग है जिसके चलते यदि एक वाहन भी मार्ग में खराब जो जाये तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
शनिवार की शाम को करीब 4 बजे भैरव टेक मंदिर के आगे घाटी मार्ग में एक मिनी ट्रक व एक बडा ट्रक एक ही जगह पर अचानक बंद हो गए जिससे मार्ग में चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और धीरे-धीरे हाइवे मार्ग में दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई।
वाहन फंसने की जानकारी पुलिस तथा यातायात टीम को प्राप्त हुई जिसके बाद पन्ना से पहुंची यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जाम को खुलवाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। बंद हुए दोनों वाहनो को किसी तरह से आगे बढ़ाकर चार पहिया वाहनों को निकलने के लिए रास्ता बनाया गया। जिसके बाद एक ओर से वाहनों को पहले रवाना कर क्रास कराया गया और फिर दूसरी ओर के वाहनो को क्रास करवाया गया तब करीब दो से ढाई घंटे के दौरान लगा जाम समाप्त हुआ।