फोन हैकिंग: केसी वेणुगोपाल के आईफोन पर आया स्पाइवेयर का मैसेज, तो कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू, जानें पूरा मामला

  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के फोन पर स्पाइवेयर मैसेज
  • कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर फोन हैकिंग का लगाया आरोप
  • जानिए क्या है पूरा मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 14:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आईफोन को दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर की आड़ में टारगेट किया जा रहा है। वेणुगोपाल ने कहा, "हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य और गोपनीयता के उल्लंघन का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता ने अपने फोन पर एप्पेल कंपनी से रिसीव एक मसैज का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आपको एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले का निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है।"

इसके बाद वेणुगोपाल ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी, आपका धन्यवाद कि आपने अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर मेरे फोन पर भी भेजा! एप्पल ने इतनी कृपा करके मुझे आपके इस विशेष उपहार के बारे में बताया! यह स्पष्ट कर दें कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है, राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रही है और इस तरह से उनकी निजता का हनन कर रही है।"

कांग्रेस महासचिव ने एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस महासचिव ने लिखा, "लोकसभा चुनावों का संदेश यह था कि लोग संविधान और भाजपा के फासीवादी एजेंडे पर किसी भी हमले को अस्वीकार करते हैं।हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य और हमारी निजता के हनन का पुरजोर विरोध करेंगे।"

वेणुगोपाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। कांग्रेस नेता का दावा है कि उनके फोन पर यह मैसेज एप्पल कंपनी ने सेंड किया है। इस मैसेज में लिखा गया है कि एप्पल ने 30 अक्टूबर 2023 को उनके फोन पर एक नोटिफिकेशन सेंड किया था। लेकिन यह कोई दोहराया नोटिफेकशन नहीं था। उनके फोन पर यह मैसेज इसलिए भेजा गया था ताकि उन्हें अपना डिवाइस पर साइबर अटैक की सूचना मिल सके।

यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर एलजी की शक्तियों में इजाफा संविधान व जनता के साथ मजाक कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र शर्मा

एप्पल ने भेजा था यह मैसेज

एप्पल ने इस मैसेज में लिखा, "एप्पल ने पाया है कि आप एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले के निशाने पर हैं, जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है। यह हमला संभवतः आपको खास तौर पर इसलिए निशाना बनाने के लिए किया रहा है क्योंकि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं। हालांकि इस तरह के हमलों का पता लगाने में कभी भी पूरी तरह से निश्चितता हासिल करना संभव नहीं है, लेकिन एप्पल को इस चेतावनी पर पूरा भरोसा है, कृपया इसे गंभीरता से लें।"

Tags:    

Similar News