Seoni News: बनने लगी आधी अधूरी रैक पॉइंट वाली स्टेशन रोड

  • हजारों लोगों को मिलेगी राहत, डब्ल्यूबीएम कर छोड़ दी थी
  • छोड़े गए हिस्से के डामरीकरण से अब इस सडक़ की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।
  • लगभग डेढ़ साल से इस हिस्से को बनाने का इंतजार हो रहा था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 11:49 GMT

Seoni News:  रेल्वे द्वारा शहरवासियों की सुगम आवाजाही के उद्देश्य से बनाई गई रैक पॉइंट वाली स्टेशन रोड के अधबने छोड़े गए हिस्से के डामरीकरण का काम प्रारंभ हो गया है। ठेकेदार ने रैक पॉइंट से बरघाट नाका तक के हिस्से को डब्ल्यूबीएम करने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया था।

लगभग डेढ़ साल से इस हिस्से को बनाने का इंतजार हो रहा था, जो कि अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। डब्ल्यूबीएम हिस्से का डामरीकरण किया जा रहा है, जिसके पूरा होते ही इस सडक़ पर यातायात सुगम हो जाएगा।

सीधे निकल जाते हैं वाहन

छोड़े गए हिस्से के डामरीकरण से अब इस सडक़ की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। डूंडासिवनी सहित बरघाट व केवलारी की ओर से आने वाले वाहन बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग के पहले रैक पॉइंट होते हुए सीधे स्टेशन व नागपुर रोड पर सुगमता से आ सकेंगे।

उन्हें शहर के भीतर घुसकर अराजक यातायात का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह छिंदवाड़ा चौक क्षेत्र, नागपुर रोड से डूंडासिवनी, बरघाट व केवलारी जाने वालों को भी शहर के भीतर आने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालक इस सडक़ का इस्तेमाल पूर्व से ही कर रहे हैं, लेकिन डामरीकरण होने से अब उनकी आवाजाही और भी आसान हो जाएगी।

Tags:    

Similar News