Seoni News: नगर पालिका के पौने तीन सौ सफाई कर्मी संभालेंगे शेष 20 वार्ड की साफ-सफाई का जिम्मा
- आधा सैकड़ा आउटसोर्स सफाई कर्मियों के हवाले चार वार्ड
- विनियमित व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
- शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ ही नहीं पा रही है।
Seoni News: लाख जतन के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी संख्या में सफाई कर्मी घर पर रहकर हर माह फोकट तन्ख्वाह पा रहे हैं, वहीं जो काम पर आ रहे वे खानापूर्ति करने पर उतारू हैं। इसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ ही नहीं पा रही है। अब नगर पालिका प्रशासन ने एक और प्रयोग करने का निर्णय लिया है। शहर के चार वार्ड की सफाई का जिम्मा आउट सोर्स पर रखे गए आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों को सौंपने संबंधी आदेश जारी हुआ है। शेष 20 वार्ड की सफाई नगर पालिका के नियमित, विनियमित व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों से कराई जाएगी।
ये वार्ड हैं शामिल
जानकारी के अनुसार 50 आउटसोर्स सफाई कर्मियों से गांधी वार्ड, शहीद वार्ड, कबीर वार्ड व अकबर वार्ड की साफ-सफाई कराई जाएगी। इन चारों वार्ड में जिम्मा संभाल रहे नियमित, विनियमित व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। 39 नियमित, 82 विनियमित व 150 दैवेभो सफाई कर्मियों की ड्यूटी अन्य 20 वार्ड में ही लगाई जाएगी। इन्हें आउटसोर्स सफाई कर्मियों वाले वार्ड में नहीं रखा जाएगा।
सबकी सहमति से निर्णय
जानकारी के अनुसार नगर पालिका प्रशासन ने चार वार्ड का जिम्मा आउटसोर्स सफाई कर्मियों को सौंपने का निर्णय सभी पार्षदों की सहमति से लिया है। बताया गया कि सीएमओ आरके कुर्वेती ने अध्यक्ष शफीक खान, स्वास्थ्य सभापति राजिक अकील व समस्त पार्षदों की सहमति के बाद आदेश जारी किया है।
इनका कहना है-
सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चार वार्ड में सिर्फ आउटसोर्स सफाई कर्मियों से काम कराने का निर्णय लिया गया है। इससे यह भी सामने आ जाएगा कि नपा के सफाई कर्मी बेहतर कार्य करते हैं अथवा आउटसोर्स वाले सफाई कर्मी।
- राजिक अकील, स्वास्थ्य सभापति