उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर एक्ट का वांछित इनामिया गिरफ्तार, अभियुक्त गौ तस्करी करने वाले गिरोह का है शातिर सदस्य
- भदोही पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
- इनामिया अपराधी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भदोही। कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर, वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली गोपीगंज पर पंजीकृत धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त मिथुन नट पुत्र लालजी नट निवासी अमरा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गैंगस्टर गौ तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य हैं। पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पटेल, मुख्य आरक्षी मेराज अली व संतोष कुमार आदि शामिल रहें।